भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में एक पंचायत शिक्षिका के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने का मामला उजागर हुआ है। निगरानी विभाग, बिहार सरकार के आदेश पर सहार थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जानकारी के अनुसार, माननीय उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका संख्या 15459/14 पर दिए गए आदेश के आलोक में निगरानी जांच संख्या बीएस-08/15 चलाई गई थी।