जन वितरण प्रणाली को बचाने और विक्रेताओं को नियमित करने की मांग को लेकर राज्यभर से आए हजारों फेयर प्राइस डीलर्स ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले यह पदयात्रा 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू हुई थी और अब गांधी मैदान होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंच गई।