मंगलवार की सुबह 11 बजे से बीडीओ निसात अंजुम ने प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बैठक कर मनरेगा, आवास समेत सभी पंचायातों में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में बीडीओ ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए आम बागवानी योजना में घेराबंदी, ट्रेंच का कटाव, जलकुण्ड आदि चीजों को पूर्ण कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दी।