सधरिया पंचायत के राजेश माल जाति प्रमाण पत्र के लिए मंगलवार दोपहर 2 बजे प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते दिखे। बताया कि वो माल जाति से है, जाति प्रमाण पत्र रांची के आर्मी भर्ती कैंप में देना है, लेकिन माल जाति का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। कहा- माल जाति ST में आता है लेकिन पोर्टल में माल जाति का जिक्र नहीं है। इधर CO केसीएस मुंडा जांच कराने की बात कही रही है।