भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा की अगवाई में पाकरटांड प्रखंड में गुरुवार को 1 बजे आदिवासी नेता सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच, रांची रिम्स 2 हेतु नगड़ी खेती युक्त जमीन को मुक्त हेतु तथा अन्य मुद्दों को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया गया ।मौके पर भाजपा नेता ने कहा किया सरकार साजिश के तहत सूर्या की हत्या की है जिसकी सीबीआई जांच की जाए ।क्या कुछ कहा खुद सुने।