बांसवाड़ा शहर के अहिंसापुरी मे 10 लक्षण महापर्व प्रति अहिंसा पुरी दिगंबर जैन चैत्यालय में शनिवार सुबह से शाम 5 बजे तक विविध धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। प्रथम कलश एवं शांतिधारा का लाभ नवनीत शाह परिवार को प्राप्त हुआ। शुभम कोठारी,कपिल दोसी,डॉ. दीपक जैन, प्रतीक शाह, शांतोष मेहता परिवार को मिला,निर्वाण लाडुव विधान के पुण्यार्जक अलका रवींद्र नायक परिवार को मिला।