भिड़ौता खुर्द में मातम: एक साथ उठी तीनों की अर्थी, गांव की आंखें नम। धार जिले के ग्राम भिड़ौता खुर्द में शुक्रवार को घटित दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। गांव की तलाई में नहाने उतरे एक ही परिवार के तीन बेटों—अरविंद, कान्हा और कुंदन की डूबने से हुई मौत ने हर किसी का दिल दहला दिया।