थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास देर रात चोरों की संदिग्ध गतिविधि से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला वार्ड नंबर 12 ककरउ क्षेत्र का है। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार, शनिवार देर रात तीन से चार युवक मंदिर के पास खड़े ट्रैक्टर के पीछे छिपे नजर आए। अचानक लोगों की नज़र उन पर पड़ते ही हड़कंप मच गया और नागरिकों ने शोर मचाकर उनका पीछा किया।