ग्राम पंचायत बोरीटोला में शनिवार सुबह खेत पर काम करते समय भालू के हमले से उपसरपंच रघुनाथ मर्सकोले 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालु को जंगल की ओर खदेड़ा। घायल को पहले लालबर्रा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।