सीट वृद्धि के लिए मिलने जा रहे छात्रों को कार से कुचलने के मामले के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का बयान आया है। उन्होंने मामले को निराधार बताया है। कहा कि कुलपति की कार के आगे करीब 50 मीटर की दूरी पर उनकी कार चल रही थी। कुलपति का कार पहले ही मुड़ गया था। कार से छात्रों का कोई टक्कर नहीं हुआ। मीडिया में जो खबर चल रही है। वह निराधार है।