सीनियर सिटीजन कौंसिल हमीरपुर में चबूतरा क्षेत्र में जमीन धंसने से बेघर हुए परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। चार परिवारों को एक ₹100000 की सहायता राशि के केक्स होते गए जबकि दो परिवारों को 50-50 हजार रुपए की राशि का चेक दिया गया है। जमीन धंसने से चार परिवारों के मकान गिर चुके हैं जबकि दो परिवारों के मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।