Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 7, 2025
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को 6 बजे कुल 12 करोड़ 38 लाख 60 हजार 952 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें नगर विकास विभाग और 15वें वित्त आयोग के मद से सड़क, पानी व अन्य कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम डिमना रोड स्थित एक होटल में हुआ। मौके पर राय ने कहा कि उनका सपना है कि पुल के इस पार की तरह पुल के उस पार भी विकास हो।