कन्नौज शहर में स्थित माॅं सिंहवाहिनी मंदिर प्राचीन काल का मंदिर बताया जाता है।मंदिर के पुजारी की मानें तो राजा वेणुचक्र की सात पुत्रियां थी जो त्रेतायुग से देवी मंदिरों के रूप में विराजमान है।रविवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पुजारी करुणा शंकर दुबे ने बताया कि पुराने मंदिर है क्षेमकली और फूलमती देवी,शीतला देवी गोवर्धनी,मौरारी देवी यह सब पुराने त्रेतायुग के हैं।