लांजी में एक कियोस्क संचालक द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का जीरा बाई सातपुते के नाम से खाता खोलकर दिया गया, उस खाते में दिलीप सातपुते ने कुछ रकम भी डाला था लेकिन अब जब उसे रूपयो की शख्त आवश्यकता पड़ी तो उसे 15 दिनों से पोस्ट ऑफिस लांजी के चक्कर काटने पड़ रहे है, क्योंकि लांजी पोस्ट ऑफिस से उसे पैसे नहीं मिल सकते, कियोस्क संचालक का पता ठिकाना नहीं पता।