आऊवा गांव में पैनोरमा नदी पर रपट निर्माण कार्य बंद होने से स्थानीय ग्राम वासियों ने आक्रोश जताया, स्थानीय विधायक एवं सार्वजनिक विभाग से तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की , नदी पर रपट निर्माण कार्य बंद होने से चार गांवो के ग्रामीणों को आवागमन में भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही।