मंगलवार को 1 बजे स्थानीय लोगों द्वारा सपडी पनहार सडक काफी समय से बंद होने पर विभाग और ठेकेदार द्वारा सुस्त रवैये को कारण रोष प्रकट किया । स्थानीय लोगों ने कहा खेतों घरों को खतरा उत्पन्न हो गया जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी ये सडक चंगर क्षेत्र वासियों की मुख्य सडक है हमारे लिए ज्वालामुखी और खुंडियां ही दो मुख्य बाजार है ।