उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लकोड़ा के पास बरसाती नाले में कार गिरने की घटना में 16 घण्टे के रेस्क्यू के बाद आखिरकार एसडीआरएफ टीम ने तीसरा शव भी बाहर निकाल लिया। मंगलवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। एक कार अनियंत्रित होकर बरसाती पानी के नाले में गिर गई थी।