ग्राम दलपतपुर में दुर्लभ प्रजाति का तक्षक नाग मिला था। जिसे स्नेक कैचर ने रेस्क्यू करके पकड़ा। दलपतपुर के एक घर के बाहर लगे पेड़ों पर कई दिनों से एक लम्बा सांप दिखाई दे रहा था। मंगलवार को शाम करीब 4 बजे इसकी सूचना स्नेक केचर को दी। जिसके बाद स्नेक नीरज लोधी मौके पर पहुँचे तो देखा कि पेड़ की सबसे ऊपर की डाली पर सांप बैठा हुआ है। जिसे रेस्क्यू करके पकड़ा। स्ने