पिंडरा क्षेत्र के किसान काशी द्वार योजना के विरोध में 17 फरवरी को पिंडरा तहसील पर धरने पर बैठेंगे। उक्त निर्णय काशी द्वार के विरोध में निकाली जा रही जन जागरण यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को लिया गया। इसके पहले मानापुर से निकाली गई यात्रा चुप्पेपुर, पिंडरई, बेलवा होते हुए बहुतरा पहुंची।