सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत गंगई गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें घटना के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस घटना के संबंध में घायलों के बयान दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।