गत गुरुवार को गढगाड गदेरे में मलबा आने के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से स्यानाचट्टी में एक अस्थाई झील बन गयी थी, निकासी बाधित होने से जलभराव लगातार बढता जा रहा है। स्यानाचट्टी में दो से तीन मंजिला भवन, गंगोत्री हाईवे मार्ग जलभराव में समा गया है। वहीं गढगाड गदेरे में एक बार फिर मलवा आ गया है, जिससे स्यानाचट्टी में मुश्किलें बढ़ गई हैं।