बरखेड़ा का युवक बाइक सहित सोडपुर नदी के उफान में बहते बहते बचा, खौफनाक मंजर।धार जिले के नालछा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश से ग्राम सोडपुर की बड़ी नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ गया है।शुक्रवार को एक युवक बाइक से नदी पार कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह बाइक सहित नदी के तेज बहाव में गिर गया।