बाराबंकी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार करीब 10 बजे जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान सिविल एवं राजस्व न्यायालयों के लंबित विवादों का निस्तारण किया गया।जनपद के विभिन्न बैंकों ने कैंप लगाकर एनपीए खातों का निस्तारण किया। बैंकों ने बकायेदारों से करोड़ों रुपए की वसूली की।