नागौर के नवनियुक्त एसपी मृदुल कच्छावा एक-दो दिन के भीतर नागौर में एसपी के पद पर जॉइनिंग कर सकते हैं। वहीं निवर्तमान एसपी सोमवार को नागौर से रिलीज हो गए और उन्होंने जोधपुर ग्रामीण एसपी के पद पर ज्वाइन कर लिया। नागौर में नए एसपी ने सोमवार शाम 6 बजे तक जॉइनिंग नहीं की है, यह उम्मीद की जारी की अगले एक-दो दिन में वो नागौर में एसपी पद पर जॉइनिंग करेंगे।