इंद्रा महंत ने बताया कि वह सुबह रानिया चुंगी क्षेत्र पर बधाई मांगने के लिए आए थे,वहा देखा कि कुछ लड़के नकली किन्नर बनकर लोगों को तंग करके जबरन पैसे मांग रहे हैं।महंत ने बताया कि लड़कों का पीछा किया तो देखा कि लड़के एक घर मे आकर नशा कर रहे है।महंत ने शहर वासियों से गुजारिश की है कि ऐसे नकली किन्नरो से सावधान रहे।