तिरंगे के सम्मान में लक्ष्मीपुर के पूर्व सीओ सह नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के द्वारा निकाले जा रहे राष्ट्र गुणगान यात्रा बुधवार को गारो नवादा समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्भय प्रताप सिंह ने 5 बजे बताया कि बुधवार को यात्रा की शुरुआत गारो नवादा से हुई जो सनपे, सिकरिया, लठाने समेत कई गांव को भ्रमण किया।