पिलखुवा के गांव गालंद निवासी विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव गालंद से एनटीपीसी बारात गई थी। जहां पर गांव के ही दो पक्षों में डीजे को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर सभी को समझा कर मामला शांत कर दिया गया। लेकिन जब एक पक्ष वापस गांव लौटा तो गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी, डंडे,तमंचे और अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया। पांच लोग घायल हो गए।