थाना नयागांव क्षेत्र के गांव परसपुर नि. नरेंद्र अपने घायल पिता एवं आठ माह की गर्भवती पत्नी के साथ सोमवार की दोपहर SSP कार्यालय पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचा उसने आरोप लगाते बताया19 अगस्त सुबह गांव के ही आरोपियों द्वारा गाली गलौज की जा रही थी जिसका विरोध पिता द्वारा किया गया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर पिता का खुरपी से पैर काट दिया बचाने पहुंची पत्नी को भी पीटा।