थाना अजीतमल पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से विद्युत मोटर, बेलचा व प्लायर प्लास बरामद किए हैं। थाना अजीतमल में दर्ज मुकदमा में आरोपी अमित उर्फ अंकित पुत्र उत्तम सिंह राजपूत (निवासी ग्राम बनपुर्वा थाना सहायल, उम्र करीब 23 वर्ष) की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय थी।