आज दिन बुधवार 27 अगस्त 1 बजे तामिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 के ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत तामिया पहुंचकर सरपंच पति को घेरा और बताया कि विगत 4 वर्षों से सरपंच सचिव को कई बार रोड बनाने के लिए आवेदन दे चुके हे 6 बार ग्राम सभा में ओर जनपद पंचायत तामिया में भी वार्ड नंबर 10 यादव मोहल्ले में रोड बनवाने के लिए आवेदन दे दिए हे।