हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक) हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों व आयुक्तालयों में18 अगस्त से 22 अगस्त तक “ड्रिंक एंड ड्राइव” विशेष अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा शराब पीकर वाहन चलाने जैसी गंभीर और जानलेवा प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना था।