ग्राम मुर्री के समीप सोमवार शाम करीब 6:30 बजे फोरलेन मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम खैरगांव निवासी आसाराम पांचे 22 वर्ष, आशीष पांचे 25 वर्ष और विशाल पांचे 25 वर्ष बाइक से गोंदिया जा रहे थे।