बाली के ग्राम पंचायत भंदर के राजस्व ग्राम विरमपूरा ढाणी के ग्रामीणों ने गुरुवार शाम 4.30 बजे एसडीएम दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने 33.250 हेक्टेयर गैरमुमकिन भाकर और सिवायचक भूमि को गौचर भूमि में दर्ज करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि को गौचर में दर्ज करना आवश्यक है। इससे भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जा सकेगा।