श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेले के अवसर पर नगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के अंतिम दिन रविवार को जोरदार मुकाबले हुए। आखिरी दिन के फाइनल में रोहित लाडपुर ने अपने दमदार प्रदर्शन से अलवर के हरीश को हराकर भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया।