चांदमा गांव का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बदहाल हालात से गुजर रहा है। बरसात का पानी विद्यालय परिसर के चारों ओर भर जाने से बच्चे रोजाना खतरे के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। विद्यालय भवन पहले से ही जर्जर स्थिति में है, ऐसे में पानीभराव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है।