पहाड़ी क्षेत्र में रही लगातार बरसात की वजह से हालात असामान्य बने हुए हैं। इसका असर अब सोनीपत रोडवेज विभाग पर भी पड़ना शुरू हो गया है । सोनीपत बस डिपो से सोनीपत से कटरा, सोनीपत से पठानकोट और सोनीपत से अमृतसर रूट बाधित हो गया है। तीनों रूटों पर बसों को जालंधर से वापस लौटना पड़ा है जिसके कारण यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज विभाग की इनकम पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।