हमीरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव का शुक्रवार के दिन समापन हो गया। गणपति बप्पा मोरया कमेटी की तरफ से यह आयोजन किया गया। समापन अवसर पर हमीरपुर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसका हिस्सा काफी संख्या में लोग बने। हमीरपुर के गांधी चौक पर जमकर पटाखे चलाए गए तथा एक दूसरे के ऊपर गुलाल भी उड़ाया गया। गणपति विसर्जन व्यास नदी में किया जायेगा।