ज़िले भर में तेज बारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा । जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफ़ान पर है। रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार भारी बारिश के चलते खेरन का पारडा गांव का तालाब ओवर फ्लो होने से टूट गया। गांव भाजपा नेता बूथ अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने बताया कि जिससे परतापुर से खेरन का पारडा जाने वाली सड़क पर आवागमन बांधित है।