सदर कोतवाली के भिखारीपुर में हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार को एक बंद पड़े घर में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने घर का ताला व बक्सा तोड़कर लाखों रुपए के गहने सहित नगदी की चोरी कर ली है। घटना के समय परिवार के सदस्य शादि समारोह में गए हुए थे। वापस आने की भनक लगी तो चोर भागने लगे। इस दौरान एक चोर छत से गिर गया,घायल इलाजरत है।