आष्टा कृषि उपज मंडी में आज शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे नए सीजन के सोयाबीन की पहली आवक पहुंची आष्टा तहसील के आरोलिया गांव के किसान संतोष कुमार ने 7 क्विंटल सोयाबीन बेचा यह सोयाबीन अब तक के सर्वोच्च मूल्य 4351 रुपए प्रति क्विंटल पर बिका मंडी में कुल आवक 14090 क्विंटल रही।