गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में जिले में बाल मित्र योजना के तहत 13 सितंबर को पुलिस थाना कोतवाली विजयपुर मकसूदनगढ़ सिरसी मृगवास का स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस टीमों ने भ्रमण कराया। विद्यार्थियों को गुड टच बेड टच की समझ, डायल 112, नशा के नुकसान, पुलिस कार्य प्रणाली, साइबर अपराध, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित अन्य जानकारियां दी गई।