किसानों को खाद की समस्या से निजात दिलाने व मैंहर जिले के गांवों में शराब की अवैध विक्री पर पाबंदी लगाने भीम आंर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एड. विक्रम सूर्यवंशी की अंगुआई में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घंटा घर चौराहा मैंहर में दिया धरना।इस दौरान भीम आंर्मी आजाद समाज से जुड़े मैंहर जिले के कार्यकर्ता विशेष रूप से रहे मौजूद।