बसई नवाब इलाके में बारिश के बीच तबाही का मंजर देखा गया। जहां मूसलाधार बारिश के साथ-साथ आसमान में हुई तेज गर्जना के चलते खोरपुरा गांव में एक पक्के मकान की पट्टी धराशाही हो गई, तो वहीं करीब आधा दर्जन घरों के बाहर डले टीन सेट टूट कर जमींदोह हो गए। ऐसे में काफी समय तक ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया। तूफान के साथ बारिश और गड़गड़ाहट की आवाज से लोग सहमे रहे।