मनोहर थाना तहसीलदार माधोलाल बैरवा द्वारा बुधवार ग्राम टोडरा, श्रीगोपाल गोशाला घड़ावली, कामखेड़ा की गोशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने गोशालाओं में गौवंश की स्थिति, चारा-पानी की व्यवस्था एवं स्वच्छता आदि का जायजा लिया। उन्होंने गोशाला संचालकों को व्यवस्थाओं को ओर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।