पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी ताराचंद की एक एकड़ कृषि भूमि पर उनके भतीजे ईश्वर दयाल द्वारा अवैध कब्जे कर रखा है। इस संबंध में ताराचंद ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के निस्तारण के लिए टीम मौके पर पहुंची इस दौरान आरोपी ने सुदीप दीक्षित पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।