चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में पिछले दिनों के दौरान करीब 300 एमएम बारिश दर्ज की गई।इसके साथ ही टोंक एवं बूंदी जिले में भी जबरदस्त बारिश होने से इसका सीधा-सीधा असर चौथ का बरवाड़ा इलाके में कई गांव पर पड़ रहा है। साल 1981 के बाद पहली बार गलवा नदी में इतना पानी आया है। कि कई गांव टापू बन गए। सबसे बुरी स्थिति पाव डेरा एवं जगमोदा में देखने को मिल रही है।