सुलतानपुर के पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में अयोध्या हॉस्टल की टीम को तीनों सेट में हराकर जीत हासिल की।विजेता टीम में अंशिका, समृद्धि चतुर्वेदी, साक्षी कसौधन, साक्षी गौतम, कशिश, प्रिया, छायापाल, शाहनूर बानो और चारू गुप्ता शामिल थीं। इन स