डूंगरपुर जिले की म्याला निवासी म्याला निवासी दरिया उर्फ (बबिता) की संदिग्ध मृत्यु के 14 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन दिया है। म्याला सरपंच राजेंद्र नारायण लाल और पंचायत समिति सदस्य सूर्यप्रकाश बताया कि उन्होंने निठाउवा थाने में भी ज्ञापन दिया। गग्रामीणों ने खुलासा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।