थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव की लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दूसरे गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने बताया 05/जून/25 / को समय लगभग 8.30 बजे घर से पेट्रोल पंप फरदिया के पास नौकरी करने प्रति दिन की तरह कह कर घर गयी थी। लेकिन शाम को वापस नहीं आयी परिजन लड़की को तलाश करते रहे।