सीहोर: शहर के नमक चौराहा पर जर्जर मकान गिरा हादसा टला। नमक चौराहा पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक जर्जर मकान भर भरा कर अचानक गिर गया, मकान में और आस-पास कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से भी टल गया। बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का यह पुराना मकान है मकान में कोई रहता नहीं है नगर पालिका ने बीते दिनों तालाबंदी भी की थी।